आसमान में ‘चांद-तारे’ ने दिखाया अद्भुत नजारा, लोग बोले यह तो ‘माता चंद्रघंटा’ के माथे की बिंदिया है । : प्रखर विश्व
एयरो एक्स सीईओ प्रखर विश्वकर्मा
Published Sat, 25 Mar 2023 09:25 PM IST
लेखक : प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक )
खास बातें : प्रखर विश्वकर्मा के साथ ।
देश में दिखा चांद का अद्भुत नजारा। चंद्रमा के नीचे चमकता दिखा तारा। किसी ने इसे नवरात्र के तीसरे दिन पूजी जाने वाली मां चंद्रघंटा का रूप बताया तो किसी ने रमज़ान का खास चांद। हालांकि, विशेषज्ञों ने इसे अलग नजरिए से क्या कहा...यह भी जानें।परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाते दिखा। हसियाकार मुस्कुराता चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र ने सभी लोगों का ध्यान खींचा।
शुक्र सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रहों में से एक है, क्योंकि अगर यह 70% सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित कर देता है और यह पृथ्वी ग्रह के सबसे निकट भी है।
वहीं, दिल्ली से ज्योतिष विशेषज्ञ मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि राहु चंद्र शुक्र आज घनिष्ठ युति में है। रोलर कोस्टर राइड के लिए जाने की भावनाओं से सावधान रहें। पुराने मामलों पर चर्चा करने का सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता पर ध्यान देने और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का समय है। तामसिक भावनाओं पर नियंत्रण रखें। गुस्से पर काबू रखें। शुक्र संबंधी व्यवसाय में सावधानी बरतनी चाहिए ।
© : प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता )
Contact : 91+ 9399443053 ( India )
Instagram : Its_Prakhar_V
Facebook : Mr. Proton
Website : Prakhar50.blogspot.com
No comments:
Post a Comment