लेखक - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक )
New Research on Earth: रिसर्चर्स की टीम ने पृथ्वी पर एक नई लेयर की खोज की है जिसकी वजह से अब हो सकता है कि भूगोल के सिलेबस को अपडेट करना पड़ जाए. इससे पहले हम किताबों में पढ़ते आए हैं कि धरती के आमतौर पर चार लेयर होते हैं लेकिन वैज्ञानिकों ने 5 लेयर के साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.
Australia में Researchers की एक टीम को पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर एक नई लेयर का पता चला है. द ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (The Australian National University-ANU) के सीस्मोलॉजिस्ट (Seismologist) के अनुसार भूकंप के कारण होने वाली भूकंपीय तरंगों से एकत्र किए गए डेटा ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के सबसे गहरे हिस्सों से नई जानकारी मिली है. शोधकर्ताओं का मानना है कि उन्होंने पृथ्वी के अंदर एक अलग लेयर 'अंतरतम आंतरिक कोर' (innermost core) के साक्ष्य मिले हैं यह किसी ठोस 'धातु की गेंद' (ball of metal) के जैसी है. ये लेयर्स पृथ्वी के आंतरिक कोर में प्रवेश करती हैं और वहां से होकर गुजरती हैं.
पहले चार लेयर्स की थी जानकारी
पिंग पोंग बॉल की तरह करता है काम
वैज्ञानिकों ने भूकंपीय कोर को देखा जो सीधे पृथ्वी के कोर के माध्यम से यात्रा करती हैं और ग्लोब के विपरीत दिशा में 'स्पिट आउट' करती हैं. जहां से भूकंप आया था ये लहरें फिर से वहीं भूकंप के केंद्र में लौट जाती हैं जिसे एंटीपोड भी कहा जाता है. एएनयू के शोधकर्ता (Researcher at ANU) इस प्रक्रिया की तुलना पिंग पोंग बॉल से कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह कुछ ऐसा है जैसे कोई पिंग पोंग बॉल आगे और पीछे उछलती है. फिम ने कहा कि घनी आबादी वाले सिस्मोग्राफ नेटवर्क द्वारा रिकॉर्ड किए गए संकेतों को बढ़ावा देने के लिए एक तकनीक विकसित करके हमने पहली बार भूकंपीय तंरगों को देखा जो पृथ्वी के व्यास के साथ-साथ पांच गुना आगे-पीछे उछलती हैं. पिछले अध्ययनों ने केवल एक एंटीपोडल बाउंस का दस्तावेजीकरण किया गया था.
(इनपुट: एयरो एक्स )
No comments:
Post a Comment