क्या आप जानते हैं चींटियों की सुपरपावर ? जानिए चींटियों की अदृश्य शक्ति को प्रखर के साथ । 🚀🔭

Superpowers of Ants
  • 1/10
  • चीटियों की ताकत पर एक फिल्म बनी हैं. हॉलीवुड मूवी आंटमैन. इसका नया पार्ट भी आ चुका है. जिसमें हीरो और हीरोइन चीटियों वाला साइंटिफिक सूट पहनकर उनकी सुपरपावर हासिल कर लेते हैं. लेकिन चीटियों बेहद कमजोर समझा जाता है. जबकि, वो होती नहीं है. चीटियों की पास अद्भुत सुपरपावर होता है. 
Superpowers of Ants
  • 2/10
  • चीटियां छोटे-छोटे स्थानों से निकल जाती हैं. अपने से कई गुना वजनी सामान उठा लेती हैं. चलिए बात करते हैं ऐसी ही कुछ सुपरपावर्स के बारे में... चीटियों के कुछ वर्कर चीटियां होती हैं, जो अपने वजन से 50 गुना ज्यादा भारी सामान या जीव  उठा सकती हैं. (फोटोः गेटी)

 

Superpowers of Ants
  • 3/10
  • चीटियों की मांसपेशियां अन्य जीवों की तरह उनके शरीर को सपोर्ट नहीं करतीं. चीटियों की हड्डियां बाहर होती हैं. इसलिए वो अपने मांसपेशियों का इस्तेमाल भारी वस्तुओं को उठाने के लिए करती हैं. कॉमन फील्ड चीटी अपने वजन से 5000 गुना ज्यादा भारी सामान उठा सकती है. (फोटोः गेटी)
Superpowers of Ants
  • 4/10
  • चीटियां आपको धीमे चलते हुए जरूर दिखती होंगी. लेकिन सहारन सिल्वर चीटियां अपने शरीर की कुल लंबाई की तुलना में एक सेकेंड में 100 गुना ज्यादा गति से चलती हैं. इसलिए इन चीटियों को दुनिया के सबसे तेज भागने वाले जीवों में शामिल किया गया है. यानी अगर इस गति से इंसान चले तो वह एक घंटे में 720 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. (फोटोः पिक्साबे)
Superpowers of Ants
  • 5/10
  • चीटियां सिर्फ अच्छी धावक ही नहीं होती हैं. बल्कि ये अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों के अधिक गति से चला सकती हैं. ट्रैप जॉ चीटियां अपने जबड़े को 137 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बंद कर सकती हैं. यानी इनके जबड़े से कोई जीव निकलकर भाग नहीं सकता. (फोटोः पिक्साबे)
Superpowers of Ants
  • 6/10
  • ट्रैप जॉ चीटियां अपने शिकारियों को भी धोखा दे सकती हैं. उनपर खतरनाक हमला कर सकती हैं. ये अपने जबड़े को जमीन पर इतनी तेजी से मारती हैं कि हवा में 8 सेंटीमीटर तक उछल जाती हैं. अगर यह ताकत इंसान को मिले वह करीब 40 मीटर की ऊंचाई तक कूद सकता है. (फोटोः पिक्साबे)
Superpowers of Ants
  • 7/10
  • संख्या की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में चीटियां ही हैं. इनकी आबादी 20 क्वाड्रिलियन है यानी 200 लाख करोड़. आकाशगंगा में मौजूद तारों से भी ज्यादा. इतनी आबादी में कोई अन्य जीव धरती पर मौजूद ही नहीं है. (फोटोः गेटी)
Superpowers of Ants
  • 8/10
  • अगर चीटियों की सबसे बड़ी कॉलोनी की बात करें तो अर्जेटाइन चीटियां पृथ्वी पर सबसे बड़ी कॉलोनी बनाने के लिए मशहूर हैं. इनके पास करोड़ों की संख्या में मजदूर होते हैं. जो 6000 वर्ग किलोमीटर के इलाके में अपनी कॉलोनी बनाते हैं. (फोटोः गेटी)
Superpowers of Ants
  • 9/10
  • अगर चीटियां चाह लें तो समूह में हमला करके बडे़ से बड़े जीव को खा सकती हैं. हरा सकती हैं. जैसे- छिपकली, मेंढक यहां तक कि बिच्छू को भी. साउथ अमेरिकन बुलेट चीटियां सबसे जहरीली मानी जाती हैं. इनकी डंक लगने के बाद बहुत दर्द होता है. (फोटोः पिक्साबे)
Superpowers of Ants
  • 10/10
  • चीटियों को लीडर की जरुरत नहीं होती. ये स्वार्म इंटेलिजेंस के सहारे काम करती हैं. यानी समूह की बुद्धिमत्ता. जैसे अर्जेटाइन चीटियां अपने घर से नजदीक ही रहती हैं. ताकि बाढ़ आने पर तेजी से भाग सकें. ये अपने शरीर को इस तरह से चिपका लेती हैं कि वो पानी में तैरने वाली राफ्ट बन जाती है. फिर ये पानी के साथ तैरते रहते हैं. बिना नुकसान के. (फोटोः गेटी)

2 comments:

Our Posts

वैज्ञानिकों ने की प्रथ्वी की पांचवीं परत की खोज । हो सकता है भूगोल में बदलाव । जानिए प्रखर के साथ । 💥

लेखक - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) New Research on Earth: रिसर्चर्स की टीम ने पृथ्वी पर एक नई लेयर की खोज की है जिसकी वज...