बृहस्पति ग्रह के पास हो गए सबसे ज्यादा चांद, 12 नए चंद्रमाओं की खोज की वजह से ये शनि से आगे निकला
सौर मंडल में सबसे ज्यादा चांद का रिकॉर्ड अब शनि ग्रह के पास नहीं बचा है. अब बृहस्पति ग्रह के पास सबसे ज्यादा चांद हैं. वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के 12 नए चांद खोजे हैं. जिसके बाद उसने सबसे ज्यादा चांद रखने वाले शनि ग्रह से उसकी बादशाहत छीन ली है.
सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति (Jupiter) वैसे ही सौर मंडल का राजा है. अब उसके ताज में एक और हीरा जुड़ गया है. बृहस्पति अब सौर मंडल का सबसे ज्यादा चांद वाला प्लैनेट बन गया है. बृहस्पति ग्रह के चारों तरफ 12 नए चांद खोजे गए थे, अब उनकी पुष्टि हो चुकी है. पहले बृहस्पति के पास 80 और शनि ग्रह (Saturn) के पास 83 चांद थे । जिससे अब बृहस्पति के पास कुल मिलाकर 92 चांद हो गए हैं । और सौरमंडल में सबसे अधिक चांद वाला ग्रह बन गया है ।
- प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक )
No comments:
Post a Comment