हमारे सौरमंडल में हुआ सबसे बड़ा परिवर्तन । बृहस्पति ग्रह को मिला सबसे ज्यादा चंद्रमा का खिताब । - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक )

संस्थापक : श्री प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) 🚀

बृहस्पति ग्रह के पास हो गए सबसे ज्यादा चांद, 12 नए चंद्रमाओं की खोज की वजह से ये शनि से आगे निकला

सौर मंडल में सबसे ज्यादा चांद का रिकॉर्ड अब शनि ग्रह के पास नहीं बचा है. अब बृहस्पति ग्रह के पास सबसे ज्यादा चांद हैं. वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के 12 नए चांद खोजे हैं. जिसके बाद उसने सबसे ज्यादा चांद रखने वाले शनि ग्रह से उसकी बादशाहत छीन ली है. 

सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति (Jupiter) वैसे ही सौर मंडल का राजा है. अब उसके ताज में एक और हीरा जुड़ गया है. बृहस्पति अब सौर मंडल का सबसे ज्यादा चांद वाला प्लैनेट बन गया है. बृहस्पति ग्रह के चारों तरफ 12 नए चांद खोजे गए थे, अब उनकी पुष्टि हो चुकी है. पहले बृहस्पति के पास 80 और शनि ग्रह (Saturn) के पास 83 चांद थे । जिससे अब बृहस्पति के पास कुल मिलाकर 92 चांद हो गए हैं । और सौरमंडल में सबसे अधिक चांद वाला ग्रह बन गया है । 

- प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) 

No comments:

Post a Comment

Our Posts

वैज्ञानिकों ने की प्रथ्वी की पांचवीं परत की खोज । हो सकता है भूगोल में बदलाव । जानिए प्रखर के साथ । 💥

लेखक - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) New Research on Earth: रिसर्चर्स की टीम ने पृथ्वी पर एक नई लेयर की खोज की है जिसकी वज...