Alien UFO In Pacific Ocean


2aliens
(प्रतीकात्मक फोटो )
  • ₹500 से भी रही हैं ये खूबसूरत सिल्क की साड़ियां, 2 साड़ियों का कॉम्बो भी है उपलब्धALIENS : अंतरिक्ष से जलता हुआ UFO प्रशांत महासागर में हुआ क्रैश! वैज्ञानिक का दावा- 'एलियंस का विमान' खोलेगा कई राजCurated by : प्रखर विश्वकर्मा 

ALIENS : अंतरिक्ष से जलता हुआ UFO प्रशांत महासागर में हुआ क्रैश! वैज्ञानिक का दावा- 'एलियंस का विमान' खोलेगा कई राज.

UFO Crashed into Pacific Ocean: लोएब का उद्देश्य 'स्कूपिंग मैग्नेट' का इस्तेमाल करके प्रशांत महासागर की गहराई से चीजें खींचना है। इससे पहले उन्होंने एक कॉमेट को 'कृत्रिम वस्तु' कहा था।

वॉशिंगटन : अंतरिक्ष का सबसे बड़ा रहस्य एलियंस की मौजूदगी है। लंबे समय से वैज्ञानिक कुछ सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे हैं, जैसे- क्या एलियंस  
डेलीस्टार की खबर के अनुसार एस्ट्रोफिजिसिस्ट एवी लोएब ने दावा किया है कि एक स्पेसक्राफ्ट जैसी चीज धरती पर क्रैश हुई और पापुआ न्यू गिनी के मैनुस द्वीप के तट से टकराई। हालांकि अमेरिकी स्पेस कमांड ने कहा कि यह वास्तव में सिर्फ एक उल्कापिंड था। यह पहली बार नहीं है जब लोएब इस तरह के दावे कर सुर्खियों में आए हैं। वह लंबे समय से अंतरिक्ष पर खोज कर रहे हैं और अक्सर उनके दावों से वैज्ञानिक समुदाय असहमत रहता है।
चुंबक से बाहर निकालेंगे 'स्पेसक्राफ्ट' 
The Debrief के लिए एक निबंध में उन्होंने लिखा, 'एक इंटरस्टेलर उल्कापिंड की हमारी खोज ने एक बिल्कुल नए शोध को शुरू किया है।' उन्होंने लिखा कि क्या किसी इंटरस्टेलर उल्का की संरचना कृत्रिम होने का संकेत दे सकती है? शायद कुछ तकनीकी घटक बच गए होंगे। लोएब अपनी थ्योरी पर आगे रिसर्च करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य 'स्कूपिंग मैग्नेट' का इस्तेमाल करके प्रशांत महासागर की गहराई से चीजें खींचना है। लोएब ने कहा कि मेरा सपना किसी ऐसे उपकरण के बटन दबाने का है जिसका निर्माण पृथ्वी से बाहर हुआ हो। 

वैज्ञानिक ने कॉमेट को बताया कृत्रिम वस्तु
हार्वर्ड के साथ काम कर चुके प्रोफेसर का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब एलियंस से जुड़ी टेक्नोलॉजी धरती पर गिरी है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि ओउमुआमुआ (Oumuamua), एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट जिसे ज्यादातर वैज्ञानिक कॉमेट मानते हैं, का निर्माण बाहरी अंतरिक्ष में कृत्रिम तरीके से हुआ है। लोएब का कहना है कि समुद्र से इकट्ठा करने के बाद हम अंतरिक्ष से आई चीजों की प्रकृति और संरचना पर अध्ययन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Our Posts

वैज्ञानिकों ने की प्रथ्वी की पांचवीं परत की खोज । हो सकता है भूगोल में बदलाव । जानिए प्रखर के साथ । 💥

लेखक - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) New Research on Earth: रिसर्चर्स की टीम ने पृथ्वी पर एक नई लेयर की खोज की है जिसकी वज...