Niel Armstrong Photo Collection


चंद्रमा पर ली गईं NASA की तस्‍वीरें 1.3 करोड़ रुपये में हुईं नीलाम

 Collection of Niel Armstrong Photos of Moon 


इस कलेक्‍शन में अपोलो 13 मिशन की फोटोग्राफ भी शामिल थीं। खराबी की वजह से यह मिशन चंद्रमा पर नहीं उतर पाया था।

चंद्रमा पर ली गईं NASA की तस्‍वीरें 1.3 करोड़ रुपये में हुईं नीलाम

पढ़ें:प्रखर विश्वकर्मा के साथ 

नीलामी में सबसे कीमती फोटोग्राफ ‘अर्थराइज' की रही। तस्‍वीर को 11,800 यूरो (लगभग 9,93,000 रुपये) में बेचा गया।

ख़ास बातें
  • इनमें अंतरिक्ष यात्री ‘नील आर्मस्ट्रांग’ द्वारा ली गई तस्‍वीर भी शामिल थी
  • तस्‍वीर में उनके सहयोगी ‘बज एल्ड्रिन’ चांद पर चहलकदमी करते दिख रहे हैं
  • बज एल्ड्रिन की तस्‍वीर में नील का रिफलेक्‍शन भी दिखाई देता है
नासा (NASA) की 70 से ज्‍यादा ओर‍िजिनल तस्‍वीरों को डेनमार्क के कोपेनहेगन में बुधवार को नीलाम किया गया। इनमें अंतरिक्ष यात्री ‘नील आर्मस्ट्रांग' द्वारा चंद्रमा पर ली गई तस्‍वीर भी शामिल थी, जिसमें उनके सहयोगी ‘बज एल्ड्रिन' चांद पर चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी तस्‍वीरें 155,000 यूरो (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) से अधिक में बेची गईं। बज एल्ड्रिन की इमेज की कीमत 5,373 यूरो (लगभग 4,52,000 रुपये) थी। जुलाई 1969 में ली गई इस तस्‍वीर में पहली बार इंसान को चंद्रमा पर उतरते हुए दिखाया गया था। इसे लाइफ मैगजीन के कवर पेज पर भी छापा गया था। नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे। बज एल्ड्रिन की तस्‍वीर में नील का रिफलेक्‍शन भी दिखाई देता है। 

एक न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, नासा की कुल 74 यूनिक फोटोग्राफ को इस नीलामी में शामिल किया गया। इनमें 1960 और 1970 के दशक में अपोलो मिशन के दौरान चंद्रमा पर ली गई 26 तस्वीरें शामिल थीं। ब्रून रासमुसेन ऑक्‍शन हाउस ने एक न्‍यूज एजेंसी को बताया कि उन्‍होंने 74 में से 73 तस्वीरें बेचीं। 

ब्रून रासमुसेन से एक विदेशी कलेक्टर ने संपर्क किया था। वह अपनी पहचान जाहिर किए बिना तस्वीरें बेचना चाहते थे। उन्‍होंने लगभग EUR 190,000 (1 करोड़ 59 लाख 60 हजार 100 रुपये) के कलेक्‍शन का अनुमान लगाया था। हर फोटोग्राफ को व्यक्तिगत रूप से नीलाम क‍िया गया। 

नीलामी में सबसे कीमती फोटोग्राफ ‘अर्थराइज' की रही। इसे दिसंबर 1968 में अपोलो 8 पर चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री विलियम एंडर्स ने खींचा था। तस्‍वीर को 11,800 यूरो (लगभग 9,93,000 रुपये) में बेचा गया।

इस कलेक्‍शन में अपोलो 13 मिशन की फोटोग्राफ भी शामिल थीं। खराबी की वजह से यह मिशन चंद्रमा पर नहीं उतर पाया था। नीलामी में कई तस्‍वीरें पहली बार सामने आईं। इससे पहले ये तस्‍वीरें नासा के आर्काइव में थीं। कुछ तस्‍वीरें अमेरिकी मैगजीन जैसे- नेशनल ज्योग्राफिक और लाइफ के कवर पेज पर आ चुकी हैं। ये सभी फोटोग्राफ बताती हैं कि 1960 और 1970 के दशक में इंसान ने कितनी उपलब्‍धि हासिल की थीं।  

  • MR. PRAKHAR XENON VISHWAKARMA


No comments:

Post a Comment

Our Posts

वैज्ञानिकों ने की प्रथ्वी की पांचवीं परत की खोज । हो सकता है भूगोल में बदलाव । जानिए प्रखर के साथ । 💥

लेखक - प्रखर विश्वकर्मा ( खगोल वैज्ञानिक ) New Research on Earth: रिसर्चर्स की टीम ने पृथ्वी पर एक नई लेयर की खोज की है जिसकी वज...